राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक जुलाई से कक्षाओं का संचालन सुबह नौ बजे से अपराह्न सवा तीन बजे तक होगा। शिक्षकों को आठ बजकर पचास मिनट तक स्कूल पहुंचना है, जबकि उनकी छुट्टी शाम साढ़े चार बजे होगी। शिक्षा विभाग ने संस्कृत विद्यालय और मदरसा समेत सभी सरकारी स्कूलों के लिए नई समय सारणी जारी की है। समय सारणी के अनुसार सुबह नौ बजे से प्रार्थना और व्यायाम होगा, जबकि पहली कक्षा की शुरुआत सवा नौ बजे से होगी। पूर्वाह्न ग्यारह बजकर पचपन मिनट से बारह बजकर पैंतीस मिनट तक मध्यांतर होगा। शनिवार को कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए बैगलेस सुरक्षित शनिवार की व्यवस्था जारी रहेगी। इस दिन माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों में मध्यांतर तक ही कक्षाएं चलेंगी। इसके बाद बाल संसद, खेल-कूद और अन्य सृजनात्मक कार्यों का पालन किया जाएगा। नयी समय सारणी के अनुसार शिक्षकों के लिए प्रति सप्ताह न्यूनतम पैंतालीस शिक्षण घंटे निर्धारित किये गये हैं। इसमें तैयारी के घंटे भी शामिल हैं।
Site Admin | जून 27, 2024 4:16 अपराह्न
राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक जुलाई से कक्षाओं का संचालन सुबह नौ बजे से अपराह्न सवा तीन बजे तक
