राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों को एक- दूसरे से टैग किया जाएगा, ताकि शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के साथ बच्चों का ड्रॉप आउट रोका जा सके। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित प्ले स्कूल से लेकर प्लस टू तक के विद्यालयों को एक -दूसरे से टैग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा ई-विद्या वाहिनी के वेब वर्जन में भी टैगिंग की जाएगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी छात्र-छात्रा नामांकन से वंचित नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें।
Site Admin | अप्रैल 3, 2024 3:59 अपराह्न
राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों को एक- दूसरे से टैग किया जाएगा, ताकि शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के साथ बच्चों का ड्रॉप आउट रोका जा सके
