मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2024 8:11 अपराह्न

printer

राज्य के सभी पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के पारण परेड समारोह में एकरुपता लाने का आदेश

राज्य के सभी पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के पारण परेड समारोह में एकरुपता लाने का आदेश पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने जारी किया है। इसके तहत पारण परेश में विशिष्ट अतिथि के आगमन पर  फन फेयर बिगुल बजाई जाएगी, जबकि राष्ट्रपति औऱ  राज्यपाल के आगमन पर नेशनल सैल्यूट देने के साथ बैंड टीम द्वारा  राष्ट्र गान की धुन बजाई जाएगी।