राज्य के सभी पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के पारण परेड समारोह में एकरुपता लाने का आदेश पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने जारी किया है। इसके तहत पारण परेश में विशिष्ट अतिथि के आगमन पर फन फेयर बिगुल बजाई जाएगी, जबकि राष्ट्रपति औऱ राज्यपाल के आगमन पर नेशनल सैल्यूट देने के साथ बैंड टीम द्वारा राष्ट्र गान की धुन बजाई जाएगी।
Site Admin | मई 25, 2024 8:11 अपराह्न
राज्य के सभी पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के पारण परेड समारोह में एकरुपता लाने का आदेश
