राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कल रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ने विकास कार्यों की जानकारी दी। वहीं सत्यानंद भोक्ता ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने, किसी भी योजना में कार्य नहीं करने और लाभुकों को योजना का लाभ न मिलने के मामलों जिला प्रशासन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
News On AIR | सितम्बर 13, 2023 5:05 अपराह्न | jharkhand news | Ranchi
राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रामगढ़ जिले का दौरा किया
