मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और वीर माताओं को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा की। आज देहरादून में विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना हर क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा कि भारत की शांति और सद्भावना को देश की ताकत समझना चाहिए, कमजोरी नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस बीच, चमोली, चंपावत, उत्तरकाशी समेत राज्य में विभिन्न स्थानों पर विजय दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने लोहाघाट स्थित शहीद स्मारक पर अमर सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित किया और वीर सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित किया। पूर्व सैनिक लीग के जिला अध्यक्ष कैप्टन जीएस देव ने बताया कि आज अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।