अगस्त 2, 2024 5:04 अपराह्न

printer

राज्य के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए बिहार पात्रता परीक्षा-बेट का आयोजन किया जाएगा

राज्य के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा- नेट की तर्ज पर बिहार पात्रता परीक्षा-बेट का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक मेें यह निर्णय लिया गया। शिक्षा मंत्री ने इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक को बेट का सिलेबस तैयार करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री ने कहा कि इस सिलेबस को यूजीसी से स्वीकृति लेकर लागू किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा लेने की व्यवस्था लागू करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये।