राज्य के विभिन्न हिस्सों में कल बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर हुई बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले हिस्सों सहित राज्य के उच्च हिमालयी हिस्सों में ताजा हिमपात हुआ है। इस बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश में आज मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में धूप खिली रहेगी। हालांकि विभाग का मानना है कि सोलह जनवरी को मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा और राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होगी।
इधर, विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई है। बर्फबारी के बाद स्कीइंग सीखने के इच्छुक पर्यटक भी प्रशिक्षण मे लिए जीएमवीएन से लगातार संपर्क कर रहे हैं। वर्तमान में औली में सात व चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स संचालित किये जा रहे हैं।