जनवरी 11, 2025 3:45 अपराह्न

printer

राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना

 

राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज राज्य के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि होने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कल भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने का अनुमान है।
 
इस बीच, देहरादून जिला प्रशासन ने बारिश और बर्फबारी और ठंड में बढोतरी की संभावना के मद्देनज़र आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले में सभी स्कूल और आगनबाड़ी केंद्र पूर्वाह्न साढे आठ बजे के बाद ही खोले जांएगे। यह आदेश 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला