मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 21, 2024 6:11 अपराह्न

printer

राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है

राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में कईं स्थानों पर बारिश के चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध है। टिहरी जिले के घुत्तु क्षेत्र में कल रात अतिवृष्टि से एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि चार गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है।

गौरतलब है कि टिहरी जिले के घुतू-भिलंग क्षेत्र में कल रात अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से आवासीय भवन, सड़कें, कृषि भूमि और पेयजल तथा विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना के बाद तहसील प्रशासन ने प्रभावितों को राजकीय इण्टर काॅलेज, घुत्तु में शिफ्ट कर दिया है।

इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान है। विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं मूसलाधार वर्षा की संभावना जताई है।