मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 8:03 अपराह्न

printer

राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने आज राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अररिया और किशनगंज में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गयी है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक एस. के. सुमन ने बताया कि इस सप्ताह चक्रवाती परिसंचरण के कमजोर पड़ने के कारण मॉनसूनी गतिविधियों में कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी की सम्भावना है।

 

इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान लखीसराय, नवादा, नालंदा, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णियां जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारह दशमलव पाँच सेंटीमीटर बारिश लखीसराय के हलसी में हुई है। वहीं, बेलदौर में साढे ग्यारह सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।