राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में आज दूसरे दिन भी रांची में बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षा, खाद्य आपूर्ति और समाज कल्याण समेत कई विभागों की योजनाओं पर चर्चा जारी है।
इसके अलावा जनता से मिले सुझावों पर भी मंथन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस बार जन आकांक्षाओं को केन्द्र में रख कर राज्य का बजट तैयार करने का फैसला किया