दिसम्बर 30, 2024 9:36 अपराह्न

printer

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आज पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मैन पावर उपलब्ध कराने वाली कंपनी के कामकाज पर वित्त मंत्री अंसतोष व्यक्त किया। वित्त मंत्री ने तीन दिनों के भीतर सरकार के एग्रीमेंट के अनुसार पर्याप्त संख्या में कर्मियों को एमआरएमसीएच में लगाने का निर्देश दिया।