मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 7:43 अपराह्न

printer

राज्य के वित्त मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने रथ मेला की तैयारीयों की समीक्षा की

राज्य के वित्त मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची के धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और सात जुलाई से शुरू होने वाले रथ मेला की तैयारी की समीक्षा की। इस मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस बार रथ मेला पुरानी परंपरा और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रथ मेला का धार्मिक महत्व के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। मेले में राज्य के कोने-कोने से और दूसरे प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।