झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी के विकास कच्छप ने जार्डन में अंडर 17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्प पदक पर कब्जा जमाया है। 30 जून तक खेली जानेवाली इस प्रतियोगिता में 23 जून को विकास ने कोरिया के पहलवान को हराकर भारतीय कुश्ती टीम की झोली में कांस्य पदक डाला। पदक जीतने के साथ ही विकास झारखंड के पहले इंटरनेशनल पहलवान बने जिसने अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है।
Site Admin | जून 24, 2024 3:33 अपराह्न
राज्य के विकास कच्छप ने जार्डन में अंडर 17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्प पदक पर कब्जा जमाया
