राज्य के लोहरदगा, चतरा, गढ़वा, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां समेत कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्के बादल के साथ सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा।