मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 8:18 अपराह्न

printer

राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज आधी रात से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी गयी

राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज आधी रात से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी गयी है। इसके तहत राज्य में पड़ने वाले 16 टॉल प्लाजा की टैक्स दरों में 10 से 25 रुपये तक की वृद्धि हुई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एनएचएआई के अनुसार अब एनएच 33 के ओरमांझी टॉल प्लाजा से गुजरने वाले कार, जीप, वैन और हलके वाहनों को सिंगल जर्नी पर 125 रुपये देने होंगे। वहीं, उसी दिन वापस लौटने पर 190 रुपये का चार्ज लगेगा। इसी तरह से व्यावसायिक वाहनों के लिए भी दरें बढ़ा दी गयी हैं।