राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज आधी रात से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी गयी है। इसके तहत राज्य में पड़ने वाले 16 टॉल प्लाजा की टैक्स दरों में 10 से 25 रुपये तक की वृद्धि हुई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एनएचएआई के अनुसार अब एनएच 33 के ओरमांझी टॉल प्लाजा से गुजरने वाले कार, जीप, वैन और हलके वाहनों को सिंगल जर्नी पर 125 रुपये देने होंगे। वहीं, उसी दिन वापस लौटने पर 190 रुपये का चार्ज लगेगा। इसी तरह से व्यावसायिक वाहनों के लिए भी दरें बढ़ा दी गयी हैं।
Site Admin | जून 2, 2024 8:18 अपराह्न
राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज आधी रात से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी गयी
