राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची में छूटे हुए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है। मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए फॉर्म 6 के माध्यम से मतदाताओं को जोड़ने को कहा गया है। इसके साथ-साथ बीएलओ को मतदाता जागरूकता समूह, वॉलेंटियर्स, मतदान केंद्रों की साज-सज्जा आदि की सारी तैयारी कराने का भी निर्देश दिया गया। श्रीकुमार कल पाकुड़ में चुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक मतदान होना है। इसे लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 4:02 अपराह्न
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता सूची में छूटे हुए नए मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया
