राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों को समन्वयन के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने आपराधिक और असामाजिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने के भी आदेश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा जिलों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र के नामजद आरोपितों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने, प्रतिबंधित नशीले पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने 27 मार्च तक सभी मतदान केन्द्रों पर सभी न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए. वी. होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Site Admin | मार्च 23, 2024 7:53 अपराह्न
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों को समन्वयन के साथ काम करने के निर्देश दिए
