जून 24, 2024 8:36 अपराह्न

printer

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग की अपील की। श्री कुमार ने सभी राजनीतिक दलों को लोकसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण समापन की बधाई देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव एवं मतदाता पुनरीक्षण सम्बंधी गतिविधियों में उनके अपेक्षित सहयोग के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के मामलों में विगत लोकसभा निर्वाचन में पहले से कमी आयी है। राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के बीच इसके नियमों का प्रचार-प्रसार करते हुए इसके अनुपालन में सहयोग करें।