सितम्बर 2, 2023 8:33 अपराह्न | Jharkhand | Ranchi

printer

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा उनसे मतदाता सूची से जुड़े मामलों से संबंधित उनकी शिकायतों और  सुझावों को जाना। इससे पहले उन्होंने रांची उपयुक्त एवं उनके निर्वाचन कार्याे से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की तथा जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की।