राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन थोड़ी देर में धनबाद आ रहे हैं। यहां वे कुल तीन सौ तिरासी करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे। इसमें 167 योजनाओं का शिलान्यास होगा। धनबाद नगर निगम की सर्वाधिक 88 योजनाओं का शिलान्यास और 97 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं बल को लगाया गया है।