राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कल राज्य के आला अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में दिन के ग्यारह बजे से आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री वारंट की तामील और अपराध के साथ-साथ अबुआ आवास योजना, सर्टिफिकेट केस, भूमि सुधार और राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की बारी-बारी से समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी के अलावा जिलों के डीसी और एसपी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दूसरे दिन यानी 12 जून को फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करेंगे, जिसमें विभागीय सचिवों के अलावा जिलों के डीसी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
Site Admin | जून 10, 2024 7:38 अपराह्न
राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कल राज्य के आला अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
