मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 3:46 अपराह्न

printer

राज्य के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. रमेश शरण का कोलकाता में इलाज के दौरान निधन

राज्य के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. रमेश शरण का कोलकाता में इलाज के दौरान निधन हो गया। आज दोपहर दो बजे मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा। जानकारी के अनुसार लंग्स में इन्फेकशन होने के कारण डॉ. रमेश शरण की तबीयत बिगड़ गयी थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

डॉ. रमेश शरण को इसी साल फरवरी में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का लोकपाल नियुक्त किया गया था। इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी थी लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनका निधन हो गया।