राज्य के पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना, वायु सेना, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। कुमांऊ मंडल और गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के साथ ही 26 अगस्त को देहरादून के हाथीबड़कला में शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बोर्ड ने यह जानकारी दी। जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी विंग कमा0 सी0एस0ए0 गुप्ता ने बताया कि अल्मोड़ा के इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिये फोन नं 05 96 2-23 22 10 व 23 02 46 पर संपर्क कर सकते है।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 3:39 अपराह्न
राज्य के पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना में भर्ती के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर
