राज्य के पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में आज, कल और परसों कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि इस दौरान तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी हो सकता है। राज्य में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन अगले दो से तीन दिनों में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। 28, 29 और 30 मई को राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
Site Admin | मई 26, 2024 7:18 अपराह्न
राज्य के पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में आज, कल और परसों कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना
