राज्य के पूर्वी और कई पश्चिमी-जिलों में आज भोर से ही रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को उमस से काफी राहत मिली है। अयोध्या, गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर के कई जिलों में अच्छी बारिश होने के चलते किसानों के चेहरे खिल गये हैं।
उधर, वाराणसी में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी है। इससे कई घाट जलमग्न हो गये हैं। प्रशासन ने गंगा तट के किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इस बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कल भी बारिश का अनुमान जताया है।