राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह तीन जून को रांची जिले में विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। रांची प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उप महानिरीक्षक, जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और सभी पुलिस उपाधीक्षकों के साथ होने वाली इस बैठक में पिछले तीन वर्षों के दौरान हुए बड़े आपराधिक वारदातों और उसपर हुई कार्रवाई की समीक्षा होगी। पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट लाने को कहा है।
Site Admin | जून 1, 2024 4:31 अपराह्न
राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह तीन जून को रांची जिले में विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
