राज्य के धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए रांची से देवघर तक टूरिस्ट कॉरीडोर बनाया जाएगा। इसे लेकर राज्य सरकार की सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है। कल पत्रकारों से बातचीत करते हुए गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि टूरिस्ट कॉरीडोर के निर्माण पर करीब एक हजार बीस करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है।
कॉरीडोर के तहत रांची से ओरमांझी, गोला, रजरप्पा, लुगूबुरू पहाड़ी, डुमरी, मधुबन मोड़ और बुढ़ई होते हुए देवघर तक दो सौ एक किलोमीटर का यह कॉरीडोर बनेगा। इस कॉरीडोर में रजरप्पा, लुगुबुरू, पारसनाथ और देवघर जैसे धार्मिकस्थल जुड़ सकेंगे।