राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की संचार सेवाएं मजबूत की जाएंगी। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविदं सिंह ह्यांकी ने आज सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के कॉल सेंटर की सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हों, इसके लिए बीएसएनएल, कॉल सेंटर और तकनीकी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए काम करेंगें। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सेवाएं मजबूत नहीं हैं, इसलिए सूदूर क्षेत्रों में भी संचार सेवा को मजबूत करने की दिशा में काम करने की सख्त जरूरत है।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 5:57 अपराह्न
राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की संचार सेवाएं की जाएंगी मजबूत