मई 23, 2024 8:48 अपराह्न

printer

राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है

 

राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लू और गर्मी का यह क्रम बुंदेलखंड के झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में जारी रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के पश्चिमी जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस बीच पूर्वांचल के अधिकतर क्षेत्रों में तेज़ हवाओं और गरज.चमक के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।