मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 3:57 अपराह्न

printer

राज्य के चौदह लोकसभा सीटों के लिए 244 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं

राज्य के चौदह लोकसभा सीटों के लिए चल रही निर्वाचन प्रक्रिया में दो सौ चवालीस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें दो सौ बारह पुरुष, इकतीस महिलाएं तथा एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि 2019 के चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या दो सौ उनतीस थी। इस तरह इस बार प्रत्याशियों की संख्या में पंद्रह का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि तेरह मई को चौथे चरण में झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू के लिए हुए चुनाव में पैंतालीस प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। पांचवें चरण  में हज़ारीबाग़, चतरा और कोडरमा के लिए 20 मई को होने वाले चुनाव में 56 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला