राज्य के चारों सीटों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। अभी तक किसी भी इलाके से चुनाव को लेकर कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। गिरिडीह के उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। इसी वजह से उग्रवाद प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों में सवेरे से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। उधर, जमशेदपुर सीट के लिए हो रहे चुनाव को लेकर भी सवेरे छह बजे से ही मतदाताओं के बूथों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो लगातार जारी है।
Site Admin | मई 25, 2024 8:07 अपराह्न
राज्य के चारों सीटों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी
