लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी का आखिरी दिन बीत जाने के बाद अब इन तीनों सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार बताया कि चतरा लोकसभा सीट से एक और कोडरमा से दो प्रत्याशियों ने आज अपने नाम वापस ले लिए। इस तरह चतरा, लोकसभा सीट से अब बाईस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार कोडरमा सीट से पंद्रह और हजारीबाग सीट से सत्रह उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं।
Site Admin | मई 6, 2024 7:59 अपराह्न
राज्य के चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
