राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार को सरकार ने निलंबित कर दिया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, छह मई को ईडी की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम समेत उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 35 करोड़ से ज्यादा रुपये जब्त किये गये थे। इसके बाद सात मई को ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था।
Site Admin | मई 11, 2024 3:43 अपराह्न
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार को सरकार ने निलंबित कर दिया
