दिसम्बर 3, 2024 4:45 अपराह्न

printer

राज्य के कोषागार से निकाले गए 2 हजार 812 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

राज्य के कोषागार से निकाले गए 2 हजार 812 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। श्री मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी खजाने से पैसा कहां गया, यह सरकार को बताना चाहिए।

इधर, कांग्रेस ने श्री मरांडी पर पलटवार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिन्हा ने कहा है कि श्री मरांडी विधानसभा चुनाव में हार का खीज निकाल रहे हैं।