राज्य के किसानों को नई तकनीक के कृषि यंत्रों और सिंचाई उपकरणों पर शासन द्वारा अनुदान दिया जाता है। इसके लिए आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जाता है। यह जानकारी डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में कृषि अधिकारियों ने दी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कल आयोजित बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि ग्राम स्तर पर कृषि यंत्रों की उपलब्धता बढ़ाने एवं नवीन तकनीक के कृषि यंत्रों के प्रोत्साहन हेतु निजी कस्टम हायरिंग स्थापित करने हेतु 40 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये का भुगतान दिया जाता है। फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र जीरो टिल सीड ड्रिल, स्ट्रॉ रीपर, स्वचलित राईस ट्रान्सप्लान्टर, आदि कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को अनुदान दिया जाता है।
Site Admin | मई 23, 2024 2:55 अपराह्न
राज्य के किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नई तकनीक के कृषि यंत्रों और सिंचाई उपकरणों पर अनुदान प्राप्त कर सकते है