राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पलामू और जमशेदपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। ऐसे में बारिश होने पर लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
Site Admin | मार्च 30, 2024 2:36 अपराह्न
राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
