राज्य के कई जिलों में पिछले चौबीस घंटे के दौरान हुई बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है। इस कारण राज्यभर के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। वहीं अगले तीन चार दिनों तक पलामू को छोड़कर अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। रांची स्थित मौसम केंद्र ने 13 मई तक के लिए वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश का भी पूर्वानुमान है।
Site Admin | मई 11, 2024 12:10 अपराह्न
राज्य के कई जिलों में पिछले चौबीस घंटे के दौरान हुई बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी
