अगस्त 6, 2024 5:55 अपराह्न

printer

राज्य के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश की संभावना है

राज्य के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गयी है। आज जिन जिलों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है उनमें सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, देवघर और धनबाद भी शामिल हैं जबकि कल रांची के अलावा पलामू, गढ़वा चतरा और लातेहार के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।