मई 11, 2024 7:49 अपराह्न

printer

राज्य के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक तेज़ हवाओं के साथ बारिष होने की संभावना है

राज्य के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक तेज़ हवाओं के साथ बारिष होने की संभावना है। आज दोपहर में राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में धूल भरी आंधी व तेज हवाएं चलीं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। मौसम में आये इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कासगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं में यलो अलर्ट जारी किया गया है, यहां गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है।