राज्य के कई इलाकों में अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है। गढ़वा, पलामू और चतरा समेत कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। वहीं सत्रह जून को पूर्वी तथा पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, चतरा, कोडरमा और हजारीबाग जिले में कहीं-कहीं हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।
हालांकि इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में गरज और तेज हवा के साथ हल्की बारिश और वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 23 से 25 जून के बीच राज्य में मॉनसून प्रवेश कर सकता है।