राज्य के उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने नयी दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्री परिसर में झारक्रॉफ्ट इम्पोरियम का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हैदराबाद और चेन्नई समेत कई अन्य बड़े शहरों में इसके आउटलेट खोले जायेंगे। श्री भोक्ता ने कहा कि झारक्राफ्ट उत्कृष्ट उत्पादों के उत्पादन, बिक्री के साथ साथ बहुत से कारीगरों को रोजगार भी मुहैया करता है।
सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज का परिसर काफी विख्यात है। यहां न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी ग्राहक आते हैं। उन्होंन कहा कि इस पहल से झारक्राफ्ट को नई पहचान मिलेगी।