राज्य के उच्च और तकनीकि शिक्षा विभाग के सचिव राहुल कुमार पुरवार ने आज राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने श्री पुरवार से राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को हर हाल में गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो, इस दिशा में विभाग और विश्वविद्यालय समन्वय स्थापित कर सक्रियता से कार्य करें। इस मौके पर राज्यपाल ने सचिव के साथ विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की समस्या को दूर करने पर भी चर्चा की।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 7:52 अपराह्न
राज्य के उच्च और तकनीकि शिक्षा विभाग के सचिव राहुल कुमार पुरवार ने आज राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की