राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डा. इरफान अंसारी ने राज्य में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में अतिवृष्टि, वज्रपात, सर्पदंश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावों की विस्तृत समीक्षा की गयी। डॉ. अंसारी ने बताया कि वज्रपात से हो रही मौतों पर रोक के लिए मिटिगेशन प्रोजेक्ट फॉर लाइटनिंग सेफ्टी परियोजना को मंजूरी प्रदान की गयी है। इस परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक फील्ड मिल उपकरण लगाये जायेंगे। इससे वज्रपात की घटना से तीन घंटे पहले लाउडस्पीकर से जनता तक चेतावनी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावितों को नियमानुकूल मुआवजा दिया जायेगा।
Site Admin | अगस्त 8, 2025 11:31 पूर्वाह्न
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डा. इरफान अंसारी ने राज्य में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की
