अगस्त 16, 2024 6:26 अपराह्न

printer

राज्य के अधिकांश जिलों में 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

राजधानी देहरादून में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई, जबकि राज्य में कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में 20 अगस्त तक बारिश के आसार बने हुए हैं। विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। उधर, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते 100 से अधिक अवरूद्ध मोटर मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला