मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 1:35 अपराह्न

printer

राज्य की 16वीं विधानसभा का चौथा सत्र कल से होगा शुरू

राज्य की 16वीं विधानसभा का चौथा सत्र कल से शुरू हो रहा है। यह शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि इस 5 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय कार्य किए जायेंगे। सत्र के दौरान तीन नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

 

इसमें छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, बुधनी से विजयी हुए रमाकांत भार्गव और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायक मुकेश मल्होत्रा को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं कल प्रदेश कांग्रेस भोपाल में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव करेगी।

 

प्रदर्शन प्रदेश में किसानों पर हो रहे अत्याचार, खाद की कालाबाजारी और किल्लत, महिलाओं और बेटियों से दुष्कर्म, युवाओं की बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे तमाम मुद्दों पर होगा।