राज्य की 12 सीटों पर पहले चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम गया। पहले चरण के तहत गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज खैरथल में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने धौलपुर में, विजया राहटकर ने बांसवाड़ा में, प्रेमचंद बैरवा ने दूदू में, सतीश पूनिया ने जालौर और राजेंद्र राठौड़ ने चुरू में पार्टी के प्रचार कार्यक्रमों में भाग लिया। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर और नागौर में पार्टी और गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज अलवर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक आम सभा को संबोधित किया।