नवम्बर 22, 2024 9:35 अपराह्न

printer

राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए कल होने वाली मतगणना की  तैयारियां पूरी

राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए कल होने वाली मतगणना की  तैयारियां पूरी कर ली गई है। वोटों की गिनती सवेरे आठ बजे से शुरु होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद साढ़े आठ बजे से इवीएम के मतों की गिनती की जायेगी। उन्होंने बताया कि सवेरे साढ़े नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव आय़ोग द्वारा जारी एसओपी का कड़ाई  से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया के  मतगणना केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को  ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी चौबीस जिला मुख्यालयों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में  शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम  किए गए हैं। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।