राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा है कि राज्य की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर समाज-आर्थिक नजरिए से क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं। उन्होंने कहा कि यह दौर महिलाओं के जीवन में बेहतर बदलाव लाने का है और अब इसे कोई ताकत रोक नहीं सकती है। राज्यपाल उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में आयोजित ‘वाइब्रेंट विलेज परिचर्चा सम्मेलन‘ में बोल रहे थे। इस दौरान जिले के सीमांत क्षेत्र के ‘वाईब्रेंट विलेज‘ के ग्रामीणों से भेंट करने के साथ ही राज्यपाल ने विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं सामर्थ्य और संभावनाओं से परिपूर्ण हैं। उन्होंने महिला समूहों को अपने उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता, पैकिंग और वैल्यू एडिशन पर अधिक ध्यान देने को कहा, ताकि बाजार की प्रतिस्पर्धा में उनके उत्पाद टिक सकें और महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन बाजार और डिजिटल लेन-देन में सक्षम बनने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इससे उनके लिए नए और बेहतर अवसर पैदा होंगे।