मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 8:14 अपराह्न

printer

राज्य की तीन सीटों के लिए आज मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में राज्य की तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय क्षेत्रों के लिए आज मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक दिन भर चले मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभायी।

राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक इस चरण में 67.95 प्रतिशत  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह दो हजार उन्नीस के लोकसभा चुनाव की तुलना में तीन दशमलव सात तीन प्रतिशत कम है। दो हजार उन्नीस में इकहत्तर दशमलव अड़सठ प्रतिशत वोट पड़े थे। डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि आज हुए चुनाव में दुमका में सबसे अधिक 69.89 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि गोड्डा में 67.24 और राजमहल में 66.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने यह भी कहा कि ये प्रारंभिक आंकड़े हैं और इसमें वृद्धि संभव है।